Wednesday, March 11, 2009

Feelings.....


एह्शाश

नहीं जमीं मुठ्ठी भर तो क्या.. सपनों का आकाश बहुत है ,
उड़ पाऊं कभी न लेकिन पंखों का आकाश बहुत है ..
यूं तो जुड़ते ओउर बिछुड़ते हैं कई हमराह
मगर साथ चल रहा अब तक मेरे बस मेरा विश्वाश बहुत है ...
क्यों हों निराश-2जो कोयल इस बार न कूंकी बगिया में ,
गुजर गया ये मौसम तो क्या जीवन में मधुमाश बहुत है ..
मिट जाते हैं साक्ष्य मगर एह्शाश शेष रह जाते हैं .
खंडहरों से झांक रहा महलों का इतिहाश बहुत है ,
दर्द दबा लेना अन्तर में इतना सहज नहीं होता
साँझ dhale aksar हो जाता मेरा मन उदाश बहुत है..
खामोंशी की फांद दीवारें ,तन्हाई के सायों में..
डोर पकड़ सुपधियों के आता कोई मन के पास बहुत है ,
तुला हुआ जीवन वचनों में ,कदम बंधें संकल्पों में
kaise लौटूं अभी अयोध्या शेष अभी वन्वाश बहुत है ......
Copyright ©2008 vivek pandey

6 comments:

Tulika said...

Hey nice verse !!


(But plz avoid typing errors, feel ki waat lagg jati hai)

Tulika said...

And Yes,

Farjee logon ka blog hai na... issliye bakwaas laga post.

And, That post is not written by me. Its a great story written by a Friend. Read it, I'm sure u ll like it.

Anirban Chakraborty said...

this is the worst piece of bullshit man can ever write....

Simply pathetic.

Anirban Chakraborty said...
This comment has been removed by a blog administrator.
vivek "Ulloo"Pandey said...

thnaks Anirban bythe way why r u prodicing so much co2 see kooch jalane ki boo aa rahi hahi :P

Chandrika Shubham said...

Nice poem. :)